डॉ. गगन दीप व?र् इकोनॉ?मक काउं?सल फॉर अबर्न डेवलपम?ट (यूएसए) और इंटरनेशनल फाउंडेशन फॉर केयर एंड ?रलीफ (भारत) के ?नदेशक है | इसके अ?त?र? रॉयल ए?शयािटक सोसाइटी (यूके), अमे?रकन ?ा?नं गएसो?सएशन (यूएसए) और अमे?रकन पो?लिटकल साइंस एसो?सएशन (यूएसए) के सद? भी है |
शहरीकरण एक आर्थिक-सामाजिक प्रक्रिया है तथा यह सामाजिक-आर्थिक विकास का प्रतिबिंब भी है क्योंकि जब किसी भू-क्षेत्र विशेष में लोगों का आर्थिक-सामाजिक विकास होता है तो उन लोगों की जीवन शैली में सतत और व्यापक परिवर्तन होते है जिस कारण उन लोगों की जीवन शैली में संख्यात्मक तथा गुणात्मक परिवर्तन होते है| इन परिवर्तनों से जो भी परिणाम प्राप्त होते हैं वह विकास के सूचक कहलाते है| इस सम्पूर्ण प्रक्रिया को हम सामूहिक रूप से शहरीकरण कहते है| शहरों की शुरुआत तथा विकास के बारे में कुछ भी निश्चित रूप से नहीं कहा जा सकता है | इसका मुख्य कारण यह है कि शहरों का इतिहास तथा उनके विकास की कहानी प्राचीन समय की विभिन्न कहानियों में कही गई है| इसी कारण हम शहरों की शुरुआत तथा विकास के बारे मे सिर्फ अनुमान ही लगा सकते है |
Delete confirmation message