लेखिका वीना सोनी पेशे से एक सफल व्यवसायी हैं और कला के क्षेत्र में कई साल काम करते हुए इन्होंने साहित्य और लेखन में भी अपना नाम रौशन किया है। लिखना एवं पढ़ना इनके दिल के बहुत करीब है जो इन्हे आत्मसंतुष्टि देता है और जिंदगी में कुछ कर गुज़रने की प्रेरणा देता है। ये कविताओ और शायरी का संग्रह भी उन लम्हों से जुड़ा हुआ है जो इन्होंने अपने आस पास महसूस किये और वो लम्हे शब्दों में परिवर्तित हो कर मुद्दत बाद अब पुस्तक के रूप में आपके सामने हैं। लेखन कार्य इनका अभी जारी है और उम्मीद करते हैं कि वो जल्द ही अपनी अगली पुस्तक का विमोचन करेंगी । इस पुस्तक के प्रकाशन पर इन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं ।
Dil Se – A Collection of Precious Words in the Form of Poetry and Shayari.
Delete confirmation message